भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर प्रदेश को तबाह और चौपट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हम लोग संघर्ष के लिए सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कमलनाथ मप्र को 'मद्य प्रदेश' बनाना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। प्रदेश में कहीं भी शराब की उपदुकानें नहीं खुलेंगी। चौहान का आरोप है कि प्रदेश में शराब माफिया शराब की नीति बना रहे हैं। असल में, नई आबकारी नीति में सरकार ने प्रदेश में शराब की उपदुकानें खोलने का निर्णय लिया है।
भोपाल में निवास पर पत्रकारों से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कांग्रेस पार्टी के नेता मध्यप्रदेश में 'वक्त है बदलाव का' का नारा लेकर आए थे। प्रदेश को इन्होंने ऐसा बदला कि तबाह और बर्बाद ही हो गया। भाजपा विधानसभा के आगामी उप चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और इसमें कांग्रेस की अक्ल ठिकाने लगा देंगे।