बुड़ैल स्थित चंडीगढ़ मॉडल जेल में सोमवार को एक कैदी ने फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या करने वाले की पहचान वीरपाल उर्फ वीरू के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक कैदी ने बाथरूम में फंदा लगाया। उसने कंबल को काटकर इस फंदे को तैयार किया और फिर उस पर झूल गया। सेक्टर-56 के रहने वाले इस कैदी को शनिवार यानी 22 फरवरी को ही बुड़ैल जेल भेजा गया था। फिलहाल, पुलिस ने जीएमसीएच सेक्टर-32 में शव को रखवा दिया है।
पूरे घटनाक्रम में परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वीरू ने आत्महत्या नहीं की बल्कि पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई है। बता दें कि आरोपी वीरपाल चोरी के आरोप में जेल में बंद था।