भोपाल / बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के जवाहर छात्रावास मे फार्मेसी के छात्र ने खुदकुशी की

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के जवाहर छात्रावास के रूम नंबर 49 में फार्मेसी के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र ने ये कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस ने छात्र के परिजन को सूचित करने के बाद हॉस्टल को सील कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है। 


जानकारी के अनुसार, अमन तवर बीफार्मा छठें सेमेस्टर का स्टूडेंट था और खंडवा का रहने वाला था। यहां बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के जवाहर छात्रावास के रूम नंबर 49 में रहता था। बुधवार दोपहर अमन के बगल के कमरे में रह रहे छात्र को अमन के कमरे से कुछ गिरने की आवाज आई। छात्र जैसे ही वहां पहुंचा, दरवाजा अंदर से बंद था। छात्र ने दरवाजे के ग्रिल से झांक कर देखा तो अमन नीचे पड़ा था। छात्र ने घटना की जानकारी वाॅर्डन को दी। सूचना मिलने पर बाग सेवनिया पुलिस हॉस्टल पहुंची और रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी।